लुधियाना। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को पंजाब के लुधियाना का एक दिवसीय दौरा करेंगे। अपने दौरे के दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और अग्रणी कृषि संस्थानों का निरीक्षण करेंगे। चौहान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के अंतर्गत भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईआईएमआर) में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करेंगे। इसी परिसर में वे महिला स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण विकास योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके बाद वे पत्रकार वार्ता को संबोधित कर केंद्र की प्रमुख कृषि एवं ग्रामीण विकास पहलों की जानकारी साझा करेंगे। दोपहर में मंत्री ग्राम नूरपुर बेट में किसानों के साथ चौपाल करेंगे, जहां धान की कटाई के लिए एसएसएमएस फिटेड कंबाइन हार्वेस्टर और गेहूं की बुआई के लिए हैप्पी स्मार्ट सीडर मशीन का लाइव प्रदर्शन होगा। इसके बाद वे डोराहा में ‘समन्यु हनी’ मधुमक्खी पालन केंद्र का दौरा कर किसानों से बातचीत करेंगे। यह दौरा पंजाब में आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने और किसानों एवं महिला समूहों को सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।