भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है, लेकिन कई जिलों में अब भी बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सीहोर, सागर, रीवा और सिंगरौली समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। इंदौर में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव और बिजली कटौती की स्थिति बनी।

सीधी में 9 घंटे में दो इंच से ज्यादा, सागर में 1.5 इंच और सतना में 1 इंच तक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बने डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण यह बारिश हो रही है। यह सिस्टम अगले 48 घंटे तक सक्रिय रह सकता है, जिससे पूर्वी जिलों — रीवा, सीधी, सिंगरौली और शहडोल — में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि अब तक प्रदेश के 12 जिलों — ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम — से मानसून की विदाई हो चुकी है। 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून के पूरी तरह विदा होने की संभावना है।