अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पांच भारतीय शहरों को मेजबानी के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। इनमें अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा — जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता एक लाख से अधिक है। याद दिला दें कि 2023 के ODI वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी भी इसी स्टेडियम ने की थी, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थे। उस समय भी इस वेन्यू पर 10 मैच खेले गए थे।
बेंगलुरु एक बार फिर बाहर, चिन्नास्वामी हादसे का असर
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु इस बार भी फाइनल वेन्यू की सूची में जगह नहीं बना पाया है।
दरअसल, इस साल जून में आरसीबी की IPL जीत के जश्न के दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) आवश्यक सुरक्षा मंजूरी हासिल नहीं कर सका है। यही वजह है कि तब से स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है।
ICC अगले हफ्ते जारी करेगा पूरा शेड्यूल
सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी (ICC) फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल अगले हफ्ते जारी करेगी।
यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी मॉडल पर आयोजित होगा। श्रीलंका, पाकिस्तान से जुड़े मैचों के लिए न्यूट्रल वेन्यू की भूमिका निभाएगा। श्रीलंका में तीन वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें कोलंबो प्रमुख है।
भारत डिफेंड करेगा अपना खिताब
भारत इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैम्पियन के तौर पर उतरेगा। टीम इंडिया ने पिछला T20 वर्ल्ड कप इस साल जून में बारबाडोस में इंग्लैंड को हराकर जीता था। BCCI द्वारा चुने गए सभी पांच शहर टियर-1 मेट्रो सिटी हैं, जहाँ बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है।
पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर श्रीलंका में होगा खिताबी मुकाबला
ICC, BCCI और PCB के बीच हुए समझौते के अनुसार, भारत और पाकिस्तान 2027 तक अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलेंगे — चाहे मेजबान देश कोई भी हो। इस समझौते के तहत, अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है, तो खिताबी मुकाबला श्रीलंका में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
मुख्य बिंदु एक नज़र में
-
BCCI ने पांच भारतीय शहरों को किया शॉर्टलिस्ट — अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई
-
फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा
-
बेंगलुरु हादसे के बाद सूची से बाहर
-
श्रीलंका न्यूट्रल वेन्यू की भूमिका में
-
भारत मौजूदा T20 वर्ल्ड कप चैम्पियन
