बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। कुछ बूथों पर नाराज मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया है। इसके बावजूद दोपहर तीन बजे ही 60.43 फीसदी मतदान हुआ है।बेतिया के चनपटिया के बूथ संख्या-50 पर मतदान के बाद एक ही परिवार के मतदाताओं ने खुशी से अपनी अंगुलियों पर लगी स्याही दिखाते हुए लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। परिवार के सभी सदस्य उत्साह के साथ मतदान स्थल पर पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया। दूसरे चरण का मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे ही 60 फीसदी से अधिक लोगों ने मतदान के दिया है। अब तक 60.40 फीसदी मतदान हुआ है। पश्चिम चंपारण में 61.99%, पूर्वी चंपारण में 61.92%, शिवहर में 61.85%, सीतामढ़ी में 58.32%, मधुबनी में 55.53%, सुपौल में 62.06%, अररिया में 59.80%, किशनगंज में 66.10%, पूर्णिया में 64.22%, कटिहार में 63.80%, भागलपुर में 58.37%, बांका में 63.03%, कैमूर (भभुआ) में 62.26%, रोहतास में 55.92%, अरवल में 58.26%, जहानाबाद में 58.72%, औरंगाबाद में 60.59%, गया में 62.74%, नवादा में 53.17% तथा जमुई में 63.33% मतदान हुआ है।रोहतास जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जदयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी अपने वाहन पर जनता दल यूनाइटेड का झंडा लगाकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम एक बूथ से दूसरे बूथ का चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं। दावा है कि वायरल वीडियो नोखा विधानसभा क्षेत्र से 11 नवंबर दिन मंगलवार का है और तस्वीर में वाहन संख्या बीआर 24 पीए 4901 पर जदयू का झंडा साफ तौर से देखा जा सकता है। लोगों कहना है कि जदयू प्रत्याशी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

मंत्री जयंत राज ने की मतदान करने की अपील

भवन निर्माण मंत्री एवं जदयू प्रत्याशी जयंत राज कुशवाहा ने मंगलवार को अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने परिवार के साथ मतदान किया। वे पत्नी शिल्पा सुरभि, माता और बच्चों संग पैतृक गांव स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और शांतिपूर्ण माहौल में वोट डाला। मतदान के बाद जयंत राज ने कहा कि हर मतदाता का कर्तव्य है लोकतंत्र को मजबूत करना। उन्होंने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की और कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी सहभागिता निभाएं। जयंत राज ने भरोसा जताया कि एनडीए के पक्ष में भारी मतदान हो रहा है और वे भारी बहुमत से विजयी होंगे।

नाव पर ओवरलोड होकर बूथ पर पहुंच रहे मतदाता

कोसी क्षेत्र में सुपौल जिले के निर्मली विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए लोग नाव पर ओवरलोड होकर पहुंच रहे हैं। इस क्षेत्र में बारिश और बाढ़ के कारण अन्य परिवहन विकल्पों की कमी है, जिससे निवासियों को वोट डालने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है। तस्वीरों में लोग एक साथ नाव पर बैठकर अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाते नजर आ रहे हैं, जो चुनावी प्रक्रिया के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है।