मथुरा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिल्ली से वृंदावन तक चल रही ‘ सनातन हिंदू एकता पदयात्रा ‘ के आठवें दिन उनके स्वास्थ्य में भारी गिरावट दर्ज की गई। कोसीकलां की मंडी से शुरू हुई 15 किलोमीटर की यात्रा के दौरान, लगातार चल रहे बुखार और थकान के कारण उनकी तबीयत कई बार बिगड़ी।
स्वास्थ्य बिगड़ा, फिर भी जारी रखी यात्रा
मिली जानकारी के अनुसार, गांव अजीजपुर के समीप नेशनल हाईवे पर पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को काफी कमजोरी महसूस हुई, जिसके चलते उन्हें कई बार सड़क पर ही लेटना पड़ा।
डॉक्टरों ने पूर्व में भी उन्हें आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन सनातन प्रेमियों के उत्साह को देखकर उन्होंने विश्राम नहीं किया। यात्रा में मौजूद महंत राजू दास, बद्रीनाथ वाले महाराज बाल योगेश्वर दास और अन्य सहयोगियों ने उन्हें हवा करके आराम दिया और सहारा दिया।
एकता और समरसता पर जोर
तबीयत खराब होने के बावजूद, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी यात्रा के उद्देश्य को दोहराया। उन्होंने कहा कि यह 150 किलोमीटर की पदयात्रा सामाजिक समरसता और हिंदू एकता के लिए है, जिसका लक्ष्य देश से छुआछूत और भेदभाव को मिटाना है।
