नई दिल्ली। सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है। इस धमाके में 9 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए थे। शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस को फरीदाबाद में उजागर हुए आतंकी मॉड्यूल से संभावित संबंध के संकेत मिले हैं।
एनआईए ने संभाली जांच
दिल्ली पुलिस ने यूएपीए (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। शुरुआती जांच के बाद अब केस को एनआईए को ट्रांसफर किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह हमला पूर्व नियोजित आतंकी साजिश हो सकता है।
अमित शाह की उच्च स्तरीय बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह 11 बजे सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी प्रमुख तपन डेका, दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा, और एनआईए डीजी सदानंद वसंत डेटे शामिल होंगे।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात बैठक में वर्चुअली जुड़ेंगे।
विस्फोटक कार और संदिग्ध उमर मोहम्मद
सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा निवासी डॉक्टर उमर मोहम्मद उस हुंडई i20 कार को चला रहे थे, जिसमें विस्फोट हुआ। कार का फुटेज सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है, जिसमें एक नकाबपोश व्यक्ति नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि उमर का संबंध जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल से था।
फरीदाबाद कनेक्शन
पुलिस की जांच में सामने आया कि हाल ही में फरीदाबाद में पकड़े गए मॉड्यूल से 2,900 किलो विस्फोटक जब्त किया गया था — जिसमें अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर शामिल थे।
इसी मॉड्यूल से जुड़े तीन डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद उमर मोहम्मद ने कथित तौर पर यह हमला किया।
दिल्ली में हाई अलर्ट
धमाके के बाद दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
-
सभी सीमा चौकियों पर वाहनों की सघन जांच
-
हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल पर चौकसी बढ़ी
-
सीसीटीवी फुटेज की स्कैनिंग के लिए कई टीमें तैनात
गृह मंत्री का बयान
अमित शाह ने कहा, “यह बेहद गंभीर घटना है। हम इस विस्फोट की पूरी गहराई से जांच करेंगे और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
