ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर डेमियन मार्टिन गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। मेनिन्जाइटिस के कारण उनके मस्तिष्क में सूजन आ गई है, जिसके चलते उन्हें इंड्यूस्ड कोमा में रखा गया है। 54 वर्षीय मार्टिन का इलाज ब्रिस्बेन के एक अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर लेकिन गंभीर बताई जा रही है।

यह घटना बॉक्सिंग डे के दिन सामने आई, जब मार्टिन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद मेनिन्जाइटिस की पुष्टि हुई। संक्रमण के असर को नियंत्रित करने और दिमाग पर पड़ रहे दबाव को कम करने के लिए डॉक्टरों ने उन्हें कोमा में रखने का फैसला किया।

मार्टिन की बीमारी की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने की। गिलक्रिस्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मार्टिन को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस कठिन समय में उनकी पत्नी अमांडा और परिवार को दुनियाभर से मिल रही शुभकामनाओं और दुआओं से संबल मिल रहा है।

डेमियन मार्टिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के स्वर्णिम दौर के प्रमुख बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने देश के लिए 67 टेस्ट और 208 वनडे मुकाबले खेले, जबकि चार टी-20 इंटरनेशनल में भी हिस्सा लिया। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 4406 रन दर्ज हैं, वहीं वनडे में उन्होंने 5346 रन बनाए। 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वे विभिन्न भूमिकाओं में खेल से जुड़े रहे।

मार्टिन 1999 और 2003 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ खेली गई उनकी नाबाद 88 रनों की पारी आज भी याद की जाती है। रिकी पोंटिंग के साथ उनकी 234 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को 359 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था, जो फाइनल में निर्णायक साबित हुआ।

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि मार्टिन न केवल एक भरोसेमंद बल्लेबाज थे, बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी उनका अनुभव और शांत स्वभाव टीम के लिए अहम रहा। उनकी बीमारी की खबर सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटे उनकी सेहत के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होंगे। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है और परिवार को हर जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।